DAYANAND KANYA VIDYALAYA
DAYANAND KANYA VIDYALAYA
Established in 2001, with the object to impart quality education to inculcate Indian Vedic culture and to facilitate overall personality development of girls, so that they become responsible citizens.
It is run by society which is registered with the registrar of societies, and recognized by the state education department & government of Rajasthan (India).
बालिका शिक्षा का महत्व सर्वविदित है। एक बालिका दो परिवारों की मुख्य आधार होने के साथ पूरे समाज व राष्ट्र की समृद्धि हेतु मुख्य भूमिका निभाती है। महर्षि दयानंद ने राष्ट्र के उत्थान हेतु बालिका एवं स्त्री शिक्षा पर ज़ोर दिया। महर्षि के सिद्धान्तों एवं आदर्शों पर यह विद्यालय 2001 से संचालित हो रहा है।
दयानंद कन्या विद्यालय का प्रारंभ जून 2001 में मात्र 5 छात्राओं से किया गया था। आज विद्यालय में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक 203 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों के परिवारों की आर्थिक स्थिति कमज़ोर है। विद्यालय राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त है। विद्यालय को किसी प्रकार की राजकीय सहायता प्राप्त नहीं है।
विद्यालय में प्रधानाध्यापिका, उप प्रधानाध्यापिका, 11 अध्यापिकाएं समेत कुल 14 स्टाफ़ कार्यरत है। स्टाफ़ न्यूनतम मानदेय परअपनी सेवाएँ दे रहा है। अध्यापिकाओं द्वारा छात्राओं को अध्ययनकार्य के साथ नैतिक शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
दानदाताओं के सहयोग से छात्राओं को पुस्तकें स्टेशनरी गणवेश नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाते हैं। दानदाताओं के सहयोग से इनके शुल्क की व्यवस्था की जाती है।
आप भी बालिका शिक्षा में आर्थिक सहयोग प्रदान कर सकते हैं। आपका आर्थिक सहयोग आयकर अधिनियम 80जी के अंतर्गत मुक्त रहेगा।
सहयोग की अपेक्षा के साथ,
पुष्पा सिंधी
निदेशक
Students
Faculty
% Results
Years Established
Arya Samaj, Near Narayan Seva Sansthan Hiran Magri, Sec-4, Udaipur, 313002
dkvudr@gmail.com
School Hours
10:00 A.M to 02.00 P.M
0294-2461987